ये है दुनिया का सबसे बड़ा बैंक, कई देशों की कुल संपत्ति से ज्यादा है इसकी एसेट (2024)

ये है दुनिया का सबसे बड़ा बैंक, कई देशों की कुल संपत्ति से ज्यादा है इसकी एसेट (1)

दुनियाभर में देशों की अर्थव्यवस्था को चलाने में बैंकों का बड़ा योगदान होता है. यह किसी देश के प्राथमिक कर्जदाता होते है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एसेट के मामले में दुनिया के 4 सबसे बड़े बैंक चीन में हैं.पांचवे स्थान पर अमेरिका का जेपी मॉर्गन चेज़ है.भारत का कोई बैंक इस लिस्ट में शामिल नहीं है.

नई दिल्ली. दुनियाभर की अर्थव्यवस्था कई मायनों में बड़े स्तर पर बैंकों पर निर्भर करती है. अगर किसी देश के बैंक दुरुस्त हैं तो संभवत: वहां की इकोनॉमी भी मजबूत होगी. भारत के पास भी कई बड़े बैंक है जो देश की इकोनॉमी को मजबूती दिए हुए हैं. इसी तरह दुनिया में और भी कई बड़े बैंक हैं जो अपने-अपने देश के लिए राष्ट्रीय महत्व रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है जिससे ज्यादा एसेट किसी और एक बैंक के पास नहीं है. यह यूएस या यूरोप में किसी देश का बैंक नहीं है. यह एशिया के एक देश का बैंक है.

आप अब तक समझ ही गए होंगे कि हम किस देश की बात कर रहे हैं. जी हां, चीन के पास दुनिया के सबसे ज्यादा एसेट वाला बैंक है. इस बैंक का नाम इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चीन (ICBC) हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस बैंक के पास 5.7 ट्रिलियन डॉलर की एसेट मौजूद है. यह कितनी बड़ी रकम है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत की कुल जीडीपी भी अभी 5 ट्रिलियन डॉलर नहीं है.

ये भी पढ़ें- 18, 20 या 22, ट्रेन में कितनी डिग्री पर चलता है AC? रोजाना सफर करने वालों को भी नहीं पता

5 में से 4 चीनी बैंक
आपको जानकर हैरानी होगी कि एसेट्स के मामले में शीर्ष 5 में से 4 बैंक चीन के हैं. दूसरे स्थान पर चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक कॉर्प है जिसके पास 5 ट्रिलियन डॉलर की एसेट है. तीसरे स्थान पर एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइन है जिसके पास 4.9 ट्रिलियन डॉलर की एसेट है. चौथ स्थान पर बैंक ऑफ चाइना है. इसके पास 4.2 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है. पांचवे स्थान पर अमेरिका का जेपी मॉर्गन चेज बैंक है. इस बैंक के पास 3.7 ट्रिलियन डॉलर की एसेट है. गौरतलब है कि हम अभी एसेट के आधार पर बड़े बैंक की बात कर रहे हैं. अगर आप मार्केट कैप के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा बैंके देखेंगे तो यह अमेरिका का जेपी मॉर्गन चेज़ ही है.

बैंक क्यों हैं किसी देश के लिए जरूरी?
बैंकिंग सेक्टर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा महत्व रखते हैं. यह प्राथमिक कर्जदाता होने के लोगों को लोन देते हैं. इस लोन के जरिए नए बिजनेस शुरू होते हैं, लोग घर खरीदते हैं, कार खरीदते हैं. साथ ही लोन के जरिए कई तरह के और काम किये जाते हैं जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था का विस्तार होता है. पैसों का लेनदेन भी बैंकों के जरिए संभव होता है. किसी देश की करेंसी भी केंद्रीय बैंक द्वारा जारी की जाती है ताकि लोग ऑफलाइन ट्रांजेक्शन भी कर सकें. देश में नीतिगत दरों को भी बैंक द्वारा ही तय किया जाता है. भारत में महंगाई पर काबू रखने का काम भी केंद्रीय बैंक के पास ही है.

Tags: Bank news, China, Bank

ये है दुनिया का सबसे बड़ा बैंक, कई देशों की कुल संपत्ति से ज्यादा है इसकी एसेट (2024)

FAQs

पूरी दुनिया में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

आप अब तक समझ ही गए होंगे कि हम किस देश की बात कर रहे हैं. जी हां, चीन के पास दुनिया के सबसे ज्यादा एसेट वाला बैंक है. इस बैंक का नाम इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चीन (ICBC) हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस बैंक के पास 5.7 ट्रिलियन डॉलर की एसेट मौजूद है.

दुनिया का सबसे बड़ा बैंक कहां है? ›

कुल परिसंपत्तियों के मामले में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है। दुनिया के सबसे बड़े ऋणदाताओं में से, ICBC लगातार शीर्ष पर बना हुआ है, साथ ही बैंक ऑफ अमेरिका भी शीर्ष पर बना हुआ है।

दुनिया का सबसे महंगा बैंक कौन सा है? ›

\' ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक निवेश के लिहाज से बीसीए न सिर्फ इंडोनेशिया, बल्कि पूरी दुनिया का सबसे महंगा बैंक है। इसकी वैल्युएशन 5,000 करोड़ डॉलर से ज्यादा है।

इंडिया का सबसे अमीर बैंक कौन सा है? ›

सारांश: भारत में टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ बैंक 2024
बैंक नेमलाभ (रु.)मार्केट कैप (रु.)
HDFC बैंक164 बिलियन1,105,645
ICICI बैंक11,052.60701,004
SBI14,330551,809
कोटक महिंद्रा3,005355,511
6 more rows
Aug 8, 2024

सबसे ज्यादा संपत्ति किस बैंक के पास है? ›

1. जेपी मॉर्गन चेस – $3.5 ट्रिलियन। कोलंबस, ओहियो स्थित जेपी मॉर्गन चेस सबसे बड़ा अमेरिकी बैंक है जिसकी कुल संपत्ति $3.503 ट्रिलियन है। लगभग $2.684 ट्रिलियन घरेलू संपत्ति है, जो इसकी कुल संपत्ति का 77% है।

भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के मामले में भारत का सबसे बड़ा बैंक है और इसी आधार पर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। भारत के अग्रणी निजी बैंकों में से एक के रूप में, यह वित्तीय उद्योग में एक प्रमुख स्थान रखता है।

विश्व का सबसे मूल्यवान बैंक कौन सा है? ›

चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक (China Construction Bank) और जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. जेपी मॉर्गन चेस अभी भी दुनिया का सबसे मूल्यवान बैंक बना हुआ है.

भारत का सबसे शक्तिशाली बैंक कौन सा है? ›

सही उत्तर भारतीय स्टेट बैंक है । भारतीय स्टेट बैंक: SBI भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है। एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक के लिए खड़ा है।

भारत का 4 सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

भारत में टॉप 10 बैंक 2022 बनाम 2023
रैंकबैंक नेमनेट प्रॉफिट 2022 (रु. क्रेडिट.)
1स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.)43,775
2HDFC बैंक38,151
3ICICI बैंक25,784
4पंजाब नेशनल बैंक (PNB)3,676
6 more rows
Sep 12, 2023

पूरे विश्व में कितने बैंक हैं? ›

इससे वैश्विक स्तर पर लगभग 30K बैंक और इसी तरह की FI (क्रेडिट यूनियन, बिल्डिंग सोसाइटी, लैंडेसबैंकन, S&L) प्राप्त होते हैं। अमेरिका में 8,000 से थोड़ा कम बैंक/क्रेडिट यूनियन हैं। बाकी दुनिया के लिए, आप प्रति देश औसतन 30 बैंक/क्रेडिट यूनियनों के आधार पर इसका अनुमान लगा सकते हैं, इसलिए 220 देशों/क्षेत्रों के लिए, यह 6,600 होगा।

सबसे छोटा बैंक कौन सा है? ›

धनलक्मी बैंक फ़िलहाल दुनिया की और भारत की सबसे छोटी बैंक है.

भारत में कुल कितने बैंक हैं? ›

सही उत्तर 12 है। भारतीय बैंकिंग प्रणाली में सहकारी ऋण संस्थानों के अलावा 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 22 निजी क्षेत्र के बैंक, 44 विदेशी बैंक, 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 1,485 शहरी सहकारी बैंक और 96,000 ग्रामीण सहकारी बैंक शामिल हैं। भारत 2017 में सार्वजनिक क्षेत्र के 27 बैंकों से घटकर 2020 में 12 हो गया है।

सबसे सेफ बैंक कौन सा है? ›

आरबीआई द्वारा जारी सबसे सुरक्षित बैंकों की सूची में एक सरकारी और 2 निजी बैंक हैं. इसमें पहला बैंक है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI). दूसरा बैंक एचडीएफसी और तीसरा आईसीआईसीआई बैंक है.

भारत का सबसे विश्वसनीय बैंक कौन सा है? ›

200 से भी अधिक वर्षों की समृद्ध परंपरा एवं विरासत के कारण भारतीय स्टेट बैंक पीढ़ी दर पीढ़ी भारतीयों का अत्याधिक विश्वसनीय बैंक बन गया है। हम भारत में सबसे बड़े बैंकिंग और वित्तीय सेवा संगठन हैं, जिसका परिसंपत्ति आधार रु.

वर्ल्ड का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

टॉप 10 में पहले व दूसरे नंबर पर अमेरिका है काबिज

जेपी मॉर्गन चेज विश्व की सबसे बड़ी बैंक है जिसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क अमेरिका में स्थित है.

सबसे नंबर वन पर कौन सा बैंक है? ›

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आकार, ग्राहक आधार और समग्र बाजार उपस्थिति के मामले में भारत का नंबर 1 बैंक है.

भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

यह एक अनुसूचित बैंक है। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को १९ मई, १८९४ को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाज़ार लाहौर में इसके कार्यालय के साथ पंजीकृत किया गया था। पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है और भारत के ७६४ शहरों में इसकी लगभग ४,५०० शाखायें हैं। इसके लगभग ३७ लाख ग्राहक हैं।

Top Articles
July 2024 Jobs Report: 114,000 Jobs Added | J.P. Morgan
The Demon Shark: A New Shark Discovered Deep Off the Australian Coast
Katie Pavlich Bikini Photos
Gamevault Agent
Hocus Pocus Showtimes Near Harkins Theatres Yuma Palms 14
Free Atm For Emerald Card Near Me
Craigslist Mexico Cancun
Hendersonville (Tennessee) – Travel guide at Wikivoyage
Doby's Funeral Home Obituaries
Vardis Olive Garden (Georgioupolis, Kreta) ✈️ inkl. Flug buchen
Select Truck Greensboro
How To Cut Eelgrass Grounded
Craigslist In Flagstaff
Shasta County Most Wanted 2022
Energy Healing Conference Utah
Testberichte zu E-Bikes & Fahrrädern von PROPHETE.
Aaa Saugus Ma Appointment
Geometry Review Quiz 5 Answer Key
Walgreens Alma School And Dynamite
Bible Gateway passage: Revelation 3 - New Living Translation
Yisd Home Access Center
Home
Shadbase Get Out Of Jail
Gina Wilson Angle Addition Postulate
Celina Powell Lil Meech Video: A Controversial Encounter Shakes Social Media - Video Reddit Trend
Walmart Pharmacy Near Me Open
Dmv In Anoka
A Christmas Horse - Alison Senxation
Ou Football Brainiacs
Access a Shared Resource | Computing for Arts + Sciences
Pixel Combat Unblocked
Umn Biology
Cvs Sport Physicals
Mercedes W204 Belt Diagram
Rogold Extension
'Conan Exiles' 3.0 Guide: How To Unlock Spells And Sorcery
Colin Donnell Lpsg
Teenbeautyfitness
Weekly Math Review Q4 3
Facebook Marketplace Marrero La
Nobodyhome.tv Reddit
Topos De Bolos Engraçados
Gregory (Five Nights at Freddy's)
Grand Valley State University Library Hours
Holzer Athena Portal
Hampton In And Suites Near Me
Stoughton Commuter Rail Schedule
Bedbathandbeyond Flemington Nj
Free Carnival-themed Google Slides & PowerPoint templates
Otter Bustr
San Pedro Sula To Miami Google Flights
Selly Medaline
Latest Posts
Article information

Author: Frankie Dare

Last Updated:

Views: 5778

Rating: 4.2 / 5 (53 voted)

Reviews: 92% of readers found this page helpful

Author information

Name: Frankie Dare

Birthday: 2000-01-27

Address: Suite 313 45115 Caridad Freeway, Port Barabaraville, MS 66713

Phone: +3769542039359

Job: Sales Manager

Hobby: Baton twirling, Stand-up comedy, Leather crafting, Rugby, tabletop games, Jigsaw puzzles, Air sports

Introduction: My name is Frankie Dare, I am a funny, beautiful, proud, fair, pleasant, cheerful, enthusiastic person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.