Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (2024)

Table of Contents
Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड नई दिल्ली: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक (PNC Financial Services Group Inc.) को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन बैंकर्स इससे खौफ खाते हैं। इसकी वजह यह है कि अधिकांश बैंक फ्राइडे को ही डूबे हैं। इससे बैंकरों की ही नहीं बल्कि बैंकिग रेगुलेटर्स, वकील और जर्नलिस्ट्स का भी वीकेंड खराब हुआ है। रेगुलेटर्स की जिम्मेदारी बैंक का अकाउंट्स खंगालने की होती है, वकीलों को भी इसके लिए जरूरी कागजात तैयार करने पड़ते हैं और जर्नलिस्ट्स को हरेक डेवलपमेंट पर नजर रखनी होती है।RBI Update: फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिल सकता है सरप्राइज… किस तरफ इशारा कर रहे हैं शक्तिकांत दासशुक्रवार से खौफअमेरिका में हाल में दो बैंक रातोंरात डूब गए थे और यूरोप का दिग्गज बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। इससे दुनिया एक बार फिर बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने की आशंका में जी रही है। मजेदार बात है कि अधिकांश बैंक शुक्रवार को ही डूबे हैं। मसलन 14 मार्च 2008 को Bear Stearns पर नकदी संकट आया। वह शुक्रवार का दिन था। इसी तरह लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के खुद को दिवालिया घोषित करने से पहले लास्ट ट्रेडिंग डे शुक्रवार ही था। यह 12 सितंबर, 2008 की बात है। अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला सबसे बड़ा बैंक वॉशिंगटन म्यूचुअल को रेगुलेटर्स ने 26 सितंबर, 2008 को अपने कब्जे में लिया था। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार ही था।हाल में 10 मार्च को अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को रेगुलेटर्स ने अपने कब्जे में किया था। उस दिन भी शुक्रवार था। यह अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसी तरह सिग्नेचर बैंक (Signature) से 10 मार्च को ही 10 अरब डॉलर विदड्रॉ किए गए। उस दिन शुक्रवार था। दो दिन बाद ही अमेरिका के रेगुलेटर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए यूबीएस (UBS) ने 17 मार्च, 2023 को बोली लगाई। उस दिन भी शुक्रवार था।अमेरिका की तरह फेल नहीं होंगे हमारे बैंक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया यूएस में क्यों आया बैंकिंग संकटवीकेंड ही क्योंजब किसी बैंक की हालत खस्ता होती है तो रेगुलेटर्स कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते जिससे ग्राहकों में अफरातफरी फैले। इसलिए वे तसल्ली से टेकओवर का प्लान बनाते हैं और वीकेंड में यह काम करते हैं। अमेरिका में डूबने वाले बैंकों को टेकओवर करने की जिम्मेदारी FDIC के पास है। पहले अधिकांश बैंक वीकेंड में बंद रहते थे। इससे एफडीआईसी को अपना काम करने के लिए 60 घंटे का समय मिल जाता था। तब 45 से 60 लोगों की टीम प्रिंटर्स, कंप्यूटर्स, कॉपीयर्स लेकर घुसती थी। लेकिन अब छोटी टीम साइट पर होती है। अधिकांश लोग घर या ऑफिस से काम करते हैं।ये टीमें रातभर जागकर डूब चुके बैंक के अकाउंट्स को खंगालती हैं और यह पता लगाती है कि किस एसेट्स को बेचा जा सकता है। इस कवायद के पीछे मकसद यह होता है कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ दुरुस्त कर लिया जाए। अमूमन सोमवार को बाजार खुलने से पहले बैंक का नया मालिक सामने आ जाता है। जैसा कि हमने क्रेडिट सुइस के मामले में देखा। स्विस सरकार इस कोशिश में लगी थी कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ सही हो जाए। आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई और क्रेडिट सुइस अपने प्रतिद्वंद्वी यूबीएस के हाथों बिक गया। राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News शुक्रवार से खौफ वीकेंड ही क्यों राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News FAQs
FacebookTwitterPinterestWhatsApp

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (1)

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड

    नई दिल्ली: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase) और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक (PNC Financial Services Group Inc.) को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।

    अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है। लेकिन बैंकर्स इससे खौफ खाते हैं। इसकी वजह यह है कि अधिकांश बैंक फ्राइडे को ही डूबे हैं। इससे बैंकरों की ही नहीं बल्कि बैंकिग रेगुलेटर्स, वकील और जर्नलिस्ट्स का भी वीकेंड खराब हुआ है। रेगुलेटर्स की जिम्मेदारी बैंक का अकाउंट्स खंगालने की होती है, वकीलों को भी इसके लिए जरूरी कागजात तैयार करने पड़ते हैं और जर्नलिस्ट्स को हरेक डेवलपमेंट पर नजर रखनी होती है।

    RBI Update: फाइनेंशियल सेक्टर में देखने को मिल सकता है सरप्राइज… किस तरफ इशारा कर रहे हैं शक्तिकांत दास

    शुक्रवार से खौफ

    अमेरिका में हाल में दो बैंक रातोंरात डूब गए थे और यूरोप का दिग्गज बैंक क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। इससे दुनिया एक बार फिर बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने की आशंका में जी रही है। मजेदार बात है कि अधिकांश बैंक शुक्रवार को ही डूबे हैं। मसलन 14 मार्च 2008 को Bear Stearns पर नकदी संकट आया। वह शुक्रवार का दिन था। इसी तरह लीमन ब्रदर्स (Lehman Brothers) के खुद को दिवालिया घोषित करने से पहले लास्ट ट्रेडिंग डे शुक्रवार ही था। यह 12 सितंबर, 2008 की बात है। अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला सबसे बड़ा बैंक वॉशिंगटन म्यूचुअल को रेगुलेटर्स ने 26 सितंबर, 2008 को अपने कब्जे में लिया था। इत्तेफाक से उस दिन भी शुक्रवार ही था।

    हाल में 10 मार्च को अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) को रेगुलेटर्स ने अपने कब्जे में किया था। उस दिन भी शुक्रवार था। यह अमेरिका के इतिहास में डूबने वाला दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसी तरह सिग्नेचर बैंक (Signature) से 10 मार्च को ही 10 अरब डॉलर विदड्रॉ किए गए। उस दिन शुक्रवार था। दो दिन बाद ही अमेरिका के रेगुलेटर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए यूबीएस (UBS) ने 17 मार्च, 2023 को बोली लगाई। उस दिन भी शुक्रवार था।

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (2)अमेरिका की तरह फेल नहीं होंगे हमारे बैंक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया यूएस में क्यों आया बैंकिंग संकट

    वीकेंड ही क्यों

    जब किसी बैंक की हालत खस्ता होती है तो रेगुलेटर्स कोई ऐसा काम नहीं करना चाहते जिससे ग्राहकों में अफरातफरी फैले। इसलिए वे तसल्ली से टेकओवर का प्लान बनाते हैं और वीकेंड में यह काम करते हैं। अमेरिका में डूबने वाले बैंकों को टेकओवर करने की जिम्मेदारी FDIC के पास है। पहले अधिकांश बैंक वीकेंड में बंद रहते थे। इससे एफडीआईसी को अपना काम करने के लिए 60 घंटे का समय मिल जाता था। तब 45 से 60 लोगों की टीम प्रिंटर्स, कंप्यूटर्स, कॉपीयर्स लेकर घुसती थी। लेकिन अब छोटी टीम साइट पर होती है। अधिकांश लोग घर या ऑफिस से काम करते हैं।

    ये टीमें रातभर जागकर डूब चुके बैंक के अकाउंट्स को खंगालती हैं और यह पता लगाती है कि किस एसेट्स को बेचा जा सकता है। इस कवायद के पीछे मकसद यह होता है कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ दुरुस्त कर लिया जाए। अमूमन सोमवार को बाजार खुलने से पहले बैंक का नया मालिक सामने आ जाता है। जैसा कि हमने क्रेडिट सुइस के मामले में देखा। स्विस सरकार इस कोशिश में लगी थी कि सोमवार को बाजार खुलने से पहले सबकुछ सही हो जाए। आखिरकार उसकी कोशिश रंग लाई और क्रेडिट सुइस अपने प्रतिद्वंद्वी यूबीएस के हाथों बिक गया।

    राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति News

    Banking Crisis: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर, फिर खराब हुआ बैंकर्स का वीकेंड (2024)

    FAQs

    बैंकिंग संकट के कारण क्या कार्रवाई हुई? ›

    संक्षेप में, बैंकिंग संकट का कारण बैंकों में विश्वास की कमी थी, जिसके कारण व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर धन की निकासी हुई। इससे बैंकों की ठीक से काम करने की क्षमता पर दबाव पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप ऋण देने में कमी आई और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।

    अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

    बैंक ऑफ़ अमेरिका कॉरपोरेशन ([2]) एक वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है, जो पूंजी (एसेट्स) के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी बैंक होल्डिंग कंपनी है और बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

    क्या बैंक ऑफ इंडिया का किसी बैंक में विलय हो गया है? ›

    इन चार बैंकों के नाम यूनियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनियन बैंक और यूको बैंक का मर्जर हो रहा है, जबकि बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मर्जर की खबरें हैं.

    विश्व का पहला बैंक कब खोला गया था? ›

    दरअसल, इटली भाषा के इस शब्द को सबसे पहले 1157 में इस्तेमाल किया गया था. दुनिया के सबसे पुराने बैंक की बात करें तो ये मेडिसी बैंक (Medici Bank) था, इसकी स्थापना जियोवन्नी मेडिसी द्वारा साल 1397 में की गई थी. यह 15वीं शताब्दी में इटली के मेडिसी परिवार द्वारा खोली गई एक संस्था थी.

    अमेरिकी बैंक क्यों गिर रहे हैं? ›

    एफडीआईसी और फेडरल रिजर्व की आंतरिक जांच में पाया गया कि विनियमन में ढील देने, मध्यम आकार के बैंकों पर कड़ी निगरानी न रखने, शेष विनियमों के प्रवर्तन में कमी लाने तथा सरकारी स्टाफ की कमी के कारण निगरानी कमजोर हुई और बैंकों के कुप्रबंधन के कारण उनका पतन हुआ।

    बैंकिंग संकट से निपटने के लिए कांग्रेस ने क्या किया? ›

    विलियम एल. सिल्बर के अनुसार: "1933 का आपातकालीन बैंकिंग अधिनियम, 9 मार्च 1933 को कांग्रेस द्वारा पारित किया गया, एफडीआर द्वारा राष्ट्रव्यापी बैंक अवकाश घोषित करने के तीन दिन बाद, फेडरल रिजर्व द्वारा पुनः खोले गए बैंकों को असीमित मात्रा में मुद्रा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के साथ मिलकर, 100 प्रतिशत जमा बीमा बनाया गया "।

    पूरे विश्व में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? ›

    आप अब तक समझ ही गए होंगे कि हम किस देश की बात कर रहे हैं. जी हां, चीन के पास दुनिया के सबसे ज्यादा एसेट वाला बैंक है. इस बैंक का नाम इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चीन (ICBC) हैं. सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस बैंक के पास 5.7 ट्रिलियन डॉलर की एसेट मौजूद है.

    अमेरिका में सबसे लोकप्रिय बैंक कौन सा है? ›

    जेपी मॉर्गन चेस या चेस बैंक , अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी संपत्ति करीब 3.4 ट्रिलियन डॉलर है। इसमें 4,800 से ज़्यादा भौतिक शाखाओं और 15,000 से ज़्यादा एटीएम का विशाल नेटवर्क है। उदार बोनस और प्रमोशन और कई तरह के उत्पादों के साथ, चेस पूरे देश में उपभोक्ताओं के बीच एक लोकप्रिय विकल्प है।

    भारत का नंबर वन बैंक कौन सा है? ›

    भारत में टॉप 10 बैंक 2022 बनाम 2023
    रैंकबैंक नेमनेट प्रॉफिट 2022 (रु. क्रेडिट.)
    1स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.)43,775
    2HDFC बैंक38,151
    3ICICI बैंक25,784
    4पंजाब नेशनल बैंक (PNB)3,676
    2 more rows
    Sep 12, 2023

    स्वतंत्र भारत का पहला बैंक कौन सा है? ›

    भारत का सबसे पहला बैंक था बैंक ऑफ हिंदुस्तान, जो कि साल 1770 यानि आज से करीब 253 साल पहले खोला गया था। यह वह वर्ष था, जब भारत में बैंकिंग व्यवस्था की नींव पड़ी थी और वित्तीय क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव आया था।

    कौन कौन से बैंक दूसरे बैंक में मर्ज हुए हैं? ›

    भारत में बैंक विलय की नवीनतम सूची
    बैंकइसके साथ मर्ज किया गया
    यूनियन बैंक ऑफ इंडियाआंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक
    इंडियन ओवरसीज बैंकश्री राम फाइनेंस
    बैंक ऑफ इंडियाभारतीय महिला बैंक (BMB)
    केनरा बैंकसिंडिकेट बैंक
    2 more rows

    किस बैंक का विलय होने जा रहा है? ›

    सरकार जिन दो विकल्पों पर विचार कर रही है, उनमें पहला विकल्प यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का विलय हो सकता है। बैंकिंग सॉफ्टवेयर के अनुसार दूसरा विकल्प यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक या इंडियन बैंक के साथ विलय का है।

    अमेरिका का सबसे पुराना बैंक कौन सा है? ›

    भावी ट्रेजरी सचिव अलेक्जेंडर हैमिल्टन ने बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की स्थापना की, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे पुराना लगातार संचालित बैंक है - जो आज बीएनवाई मेलॉन के रूप में संचालित है।

    दुनिया का सबसे पुराना बैंक कौन सा है? ›

    दुनिया का सबसे पहला बैंक

    दुनिया के सबसे पुराने बैंक की स्थापना साल 1397 में जियोवन्नी मेडिसी ने की थी. इस बैंक का नाम मेडिसी बैंक था. यह बैंक मेडिसी परिवार ने शुरू किया था. जो अभी तक अस्तित्व में है और इटली का चौथा सबसे बड़ा बैंक गिना जाता है.

    बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? ›

    लेकिन आपकी नॉलेज के लिए बता दें कि बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है. इसका मुख्य कार्य ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखना है. इसके अलावा बैंक ग्राहकों को एक निश्चित ब्याज दर पर उधार देती है.

    1933 का बैंकिंग संकट किसके कारण हुआ? ›

    1933 की शुरुआत में, मंदी ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था और उसके बैंकों को लगभग चार साल तक तबाह कर दिया था । वित्तीय संस्थानों में अविश्वास बढ़ता गया, जिससे अमेरिकियों की बढ़ती संख्या ने बैंकों में अपना पैसा छोड़ने के जोखिम के बजाय सिस्टम से अपना पैसा निकालने के लिए प्रेरित किया।

    क्या बैंकिंग संकट खत्म हो गया है? ›

    ऐसा लगता है कि सरकार की आक्रामक प्रतिक्रिया से संकट कम हो गया है, और व्यापक बैंकिंग प्रणाली अच्छी तरह से पूंजीकृत बनी हुई है। लेकिन ब्याज दरों में वृद्धि जारी रहने और अर्थव्यवस्था की वृद्धि धीमी होने के कारण प्रणाली पर काफी दबाव बना हुआ है।

    बैंक से पैसा क्यों काट रहा है? ›

    आपके खाते से पैसे मिनिमम बैलेंस के कारण कट जाते है। आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस से कम न होने दे । और मिनिमम बैलेंस कितना होता है इसकी जानकारी आप बैंक की वेबसाइट या ऑनलाइन या बैंक में जाकर पता कर सकते है।

    1980 की मंदी के कारण क्या हुआ? ›

    मंदी के कई कारण थे , जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य विकसित देशों द्वारा मौद्रिक नीतियों को कड़ा करना शामिल था। 1979 के ऊर्जा संकट ने इसे और बढ़ा दिया, जो मुख्य रूप से ईरानी क्रांति के कारण हुआ था, जिसके कारण 1979 और 1980 की शुरुआत में तेल की कीमतों में तेज़ी से वृद्धि हुई थी।

    Top Articles
    Triple RSI Trading Strategy (90% Win Rate)
    10 best cryptocurrencies to buy now with 10x potential
    Katie Pavlich Bikini Photos
    Gamevault Agent
    Pieology Nutrition Calculator Mobile
    Hocus Pocus Showtimes Near Harkins Theatres Yuma Palms 14
    Free Atm For Emerald Card Near Me
    Craigslist Mexico Cancun
    Hendersonville (Tennessee) – Travel guide at Wikivoyage
    Doby's Funeral Home Obituaries
    Vardis Olive Garden (Georgioupolis, Kreta) ✈️ inkl. Flug buchen
    Select Truck Greensboro
    Things To Do In Atlanta Tomorrow Night
    Non Sequitur
    How To Cut Eelgrass Grounded
    Pac Man Deviantart
    Alexander Funeral Home Gallatin Obituaries
    Craigslist In Flagstaff
    Shasta County Most Wanted 2022
    Energy Healing Conference Utah
    Testberichte zu E-Bikes & Fahrrädern von PROPHETE.
    Aaa Saugus Ma Appointment
    Geometry Review Quiz 5 Answer Key
    Bible Gateway passage: Revelation 3 - New Living Translation
    Yisd Home Access Center
    Home
    Shadbase Get Out Of Jail
    Gina Wilson Angle Addition Postulate
    Celina Powell Lil Meech Video: A Controversial Encounter Shakes Social Media - Video Reddit Trend
    Walmart Pharmacy Near Me Open
    A Christmas Horse - Alison Senxation
    Ou Football Brainiacs
    Access a Shared Resource | Computing for Arts + Sciences
    Pixel Combat Unblocked
    Cvs Sport Physicals
    Mercedes W204 Belt Diagram
    'Conan Exiles' 3.0 Guide: How To Unlock Spells And Sorcery
    Teenbeautyfitness
    Where Can I Cash A Huntington National Bank Check
    Facebook Marketplace Marrero La
    Nobodyhome.tv Reddit
    Topos De Bolos Engraçados
    Sand Castle Parents Guide
    Gregory (Five Nights at Freddy's)
    Grand Valley State University Library Hours
    Holzer Athena Portal
    Hampton In And Suites Near Me
    Hello – Cornerstone Chapel
    Stoughton Commuter Rail Schedule
    Bedbathandbeyond Flemington Nj
    Otter Bustr
    Selly Medaline
    Latest Posts
    Article information

    Author: Carlyn Walter

    Last Updated:

    Views: 5922

    Rating: 5 / 5 (70 voted)

    Reviews: 93% of readers found this page helpful

    Author information

    Name: Carlyn Walter

    Birthday: 1996-01-03

    Address: Suite 452 40815 Denyse Extensions, Sengermouth, OR 42374

    Phone: +8501809515404

    Job: Manufacturing Technician

    Hobby: Table tennis, Archery, Vacation, Metal detecting, Yo-yoing, Crocheting, Creative writing

    Introduction: My name is Carlyn Walter, I am a lively, glamorous, healthy, clean, powerful, calm, combative person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.